IPL 2020, SRH vs DC : Wriddhiman Saha शतक से चूके पर Sachin Tendulkar ने कही बड़ी बात| वनइंडिया हिंदी

2020-10-27 82

During the 47th match of the ongoing 13th season of the Indian Premier League between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad in Dubai, Sunrisers Hyderabad wicket-keeper batsman Wriddhiman Saha registered his first half-century this season in an emphatic manner. With Warner (66) scoring a quickfire 47th IPL half-century, Hyderabad crossed the 100-run mark in only the ninth over. It was on the second delivery of the 11th over when Saha scored a boundary against DC pacer Tushar Deshpande to complete his seventh IPL half-century.

टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के साथ रिद्धिमान साहा क्रीज पर उतरे. वार्नर अलग ही रंग में नजर आए और उन्होंने पहली ही गेंद से आक्रामक शॉट खेलने शुरू कर दिए. हैदराबाद को पहला झटका डेविट वार्नर के रूप में लगा. वह 66 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन के शिकार बने जबकि साहा के तौर पर टीम को दूसरा झटका लगा और उन्होंने 87 रन बनाए. एनरिच नॉर्त्जे ने उनका विकेट लिया. मनीष पांडे 44 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. रिद्दिमान साहा की लाजवाब पारी को देख क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बड़ी बात कही है.


#IPL2020 #DavidWarner #WriddhimanSaha